बिजली के पोल से टकराने के बाद नाले में गिरी कार, हादसे में ईशानी के दोस्त घायल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020, 3:32 PM (IST)

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में स्थित बगडिया भवन के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार एक कार बिजली के पोल से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए। घटना के समय मृतका ईशानी कार चला रही थी। पार्टी करने के बाद ईशानी व उसके दोस्त सी स्कीम में होटल में खाना खाने जा रहे थे। जांच में पुलिस को कार में कुछ शराब की बोतलें मिलने की भी बात सामने आ रही है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना थाना साउथ कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी मानसी व 21 वर्षीय ईशानी टोंक स्थित वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ती है। दोनों रात को अपने दोस्त परमजीत व ओमवीर के साथ होटल में खाना खाने जा रहे थे। रात करीब बारह बजे सी स्कीम में सीबीआई कार्यालय के पास उनकी कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा कर नाले में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधा घंटे की मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान ईशानी की मौत हो गई। यह भी बात सामने आ रही है कि रात को ईशानी व उसके दोस्तों की कार एक अन्य स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी। तेज रफ्तार में कार चलाने को लेकर उसके दोस्तों ने उसे टोंका था लेकिन वह तेज रफ्तार में कार चला रही थी।

जांच अधिकारी एएसआई नेकीराम ने बताया कि कार ईशानी चला रही थी और वह एमएससी की छात्रा बताई जा रही है। परमजीत व ओमवीर खिलाड़ी है जो कि ईशानी व मानसी के साथ कई टूर्नामेंट खेल चुके है।

नहीं लगा रखा था सीट बेल्ट
नेकीराम ने बताया कि ईशानी से सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। वह तेज रफ्तार में कार दौड़ा रही थी। अचानक उसकी कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा कर नाले में जा गिरी। सीट बेल्ट नहीं लगा होने के कारण ईशानी का सिर आगे शीशे से टकरा गया। इससे उसे गंभीर चोट आई। घायलों का मेडिकल करवाया गया है लेकिन किसी ने शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। ईशानी के शराब पीने का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा। मंगलवार को परिजनों के मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर उनके हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे