क्राइम न्यूज : झोटवाड़ा में एटीएम लूटने का प्रयास, सायरन बजने से भागे बदमाश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020, 3:14 PM (IST)

जयपुर। शहर के झोटवाड़ा थाना इलाके में सोमवार देर रात को बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कैश बॉक्स नहीं तोड़ दिया। सायरन बजने के चलते बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पडताल में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार कालवाड रोड लता सर्किल के पास बैंक ऑफ बडौदा का एटीएम लगा हुआ है। देर रात दो बदमाश वहां पर पहुंचे। एक बदमाश बाहर खड़ा रहा था तो दूसरा एटीएम में अंदर घुस गया। बदमाश ने एटीएम का कैश बॉक्स तोडऩे का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा। एटीएम से छेड़छाड़ करने पर बैंक के हैदराबाद कार्यालय में सूचना पहुंच गई। इस पर हैदराबाद से एटीएम का सायरन बजाया गया तो बदमाश वहां से भाग निकले। इस पर बैंक कर्मचारियों ने घटना की जानकारी झोटवाड़ा थाना पुलिस को दी।

सीसीटीवी में कैद घटना
एटीएम लूट के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एक बदमाश एटीएम में घुसता है जबकि उसका एक साथी एटीएम के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। बदमाश ने स्क्रीन से छेड़छाड़ के बाद एटीएम के केश बॉक्स को तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश किसी दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे। इससे पहले जयपुर में मुरलीपुरा, बजाज नगर व प्रतापनगर में बदमाश एटीएम लूटने का प्रयास कर चुके है। बजाज नगर में तो बदमाश एटीएम काट कर ही ले गए थे। फिलहाल उसके बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे