पत्‍नी के चरित्र पर शक करता था पुलिसवाला, बाल काट मुंह किया काला और फिर...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020, 9:11 PM (IST)

चंडीगढ़। पत्नी के चरित्र पर शक के आधार पर सिर के बाल काट कर उसके मुंह और शरीर पर काला तेल डाल कर गांव की गलियों में घुमाने वाले कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को पंजाब पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है।

मामला पंजाब महिला आयोग के संज्ञान में आने इस बारे में राज्य पुलिस से चार दिन में रिपोर्ट मांगी गई थी। मामला मोगा जिले के झंडेयाना गरबी गांव का है। गिरफ्तार किए जाने पर आरोपी इंद्रजीत ने पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं और इसी वजह से उनका झगड़ा होता था। उधर, गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल इंद्रजीत अपनी पत्नी को पीटता था। उसके बाल काट दिए थे, मुंह काला कर दिया था और गांव में भी घुमाया था।

गांव के लोगों ने बताया कि अगर कोई उसकी पत्नी को छुड़वाने की कोशिश करता तो वह उसे और जोर से पीटने लगता था। पुलिस इस मामले में पंजाब महिला आयोग के रिपोर्ट मांगने के बाद सक्रिय हुई और कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे