जयपुर शहर के प्रमुख नौ सर्किल चौराहों एवं जंक्शन पर होंगे सुधार कार्य

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020, 6:35 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेयरिंग कमेटी से प्राप्त सुझावों के आधार पर शहर के प्रमुख नौ सर्किल चौराहों एवं जंक्शन पर दुर्घटनाएं रोकने एवं सुगम यातायात के लिए कार्य करवाया जा रहा है। जिसके तहत जेडीए सर्किल पर कार्य शुरू किया गया है।
जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए सर्किल पर गत दिनों हुई दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सुधार कार्य प्रारम्भ किए गए है। उन्होंने बताया कि सुधार कार्याे के तहत सर्किल चौराहों एवं जंक्शन पर बने आईलैण्ड, मीडियन, जेब्रा क्रॉसिंग एवं पोल आदि में सुधार कार्य किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
रविकांत ने बताया कि जेडीए द्वारा जेडीए सर्किल चौराहा, ओटीएस सर्किल चौराहा, रामबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, जवाहर सर्किल, रिद्धी-सिद्धी जंक्शन, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन एवं बी-2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड जंक्शनों में आवश्यक सुधार सुझाव गए है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जेडीए द्वारा करीब 142 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है एवं छः माह में कार्य पूरा किया जाएगा।
जेडीसी ने बताया कि ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड के अधीन गठित स्टेयरिंग कमेटी द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न सर्किल चौराहों एवं जंक्शन पर दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुगम यातायात के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे