सिसोदिया ने गार्गी कॉलेज की घटना को 'घृणित' बताया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020, 3:30 PM (IST)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना को सोमवार को 'घृणित' करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्सव सांस्कृतिक विविधता और प्रतिभा का जश्न मनाने का अवसर देता है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, "गार्गी उत्सव में जो हुआ 'घृणित' है। इस तरह के उत्सव दिल्ली में प्रतिभा व सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने का अवसर देते हैं। लेकिन साफ है कि असमाजिक तत्वों ने इस उत्सव को हिंसा व उत्पीड़न के अवसर के रूप में देखा!"

दिल्ली सरकार में शिक्षा और कला और संस्कृति मंत्री सिसोदिया महिला कॉलेज की छात्राओं से छह फरवरी को हुई कथित हाथापाई, छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

गार्गी कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर के भीतर कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इस आरोप के बाद छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले सीएए समर्थक थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध और दक्षिण दिल्ली में स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि छह फरवरी को कुछ शराबी लोग कथित तौर पर कॉलेज में घुस आए और उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे