कोहली और स्मिथ की तुलना पर ऐसा बोले सचिन, इस बल्लेबाज को बताया प्रतिभा का धनी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2020, 6:03 PM (IST)

सिडनी। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी शैली पसंद है लेकिन वे इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना पसंद नहीं करते। सचिन ने शुक्रवार को कहा कि दोनों बल्लेबाजों को खेलते देखना सुखद अनुभव है लेकिन इनके बीच तुलना वे नहीं करना चाहते। बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन को शानदार प्रतिभा करार दिया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एटू ने सचिन के हवाले से लिखा है, मैं तुलना पसंद नहीं करता। लोग मेरे और कुछ खिलाडिय़ों के बीच तुलना किया करते थे। मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को खेलने के लिए छोड़ देना चाहिए। मेरी नजर में कोहली और स्मिथ शानदार बल्लेबाज हैं और दोनों को खेलते देखना सुखद अनुभव है।

ये दोनों क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन कर रहे हैं और यही सबसे अहम बात है। लाबुशैन के उत्कर्ष पर सचिन ने कहा कि टेस्ट में खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से मार्नस ने प्रभावित किया है। सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन ने कहा कि मैंने मार्नस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉड्र्स मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा था। स्मिथ चोटिल हो गए थे तब वे उनकी जगह खेले थे। वे एक खास बल्लेबाज हैं। उनका फुटवर्क शानदार है। फुटवर्क फिजिकल चीज नहीं होती, इसका संबंध आपकी मानसिक स्थिति पर होता है। अगर आप सकारात्मक सोच के साथ नहीं खेल रहे तो आपको पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें - भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली