उपमुख्यमंत्री का OSD गिरफ्तार: मनोज तिवारी बोले, AAP ने दिल्ली की जनता के साथ किया विश्वासघात, मनीष सिसोदिया ने दी ये सफाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2020, 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार रात को दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लेने पर भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि AAP ने दिल्ली के साथ विश्वासघात किया है। इस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ओएसडी को तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलाए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे गिरफ्तारी की टाइमिंग से दिक्कत है।


भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर जन्मी पार्टी भ्रष्टाचार में खत्म होगी। उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसाेदिया का एसओडी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल चुप क्यों हैं। वहीं भाजपा के सांसद परवेश वर्मा ने एसओडी को रिश्वत लेने पर कहा है कि यह पैसा शाहीन बाग की बिरयानी में काम आ रहा था। अधिकारी उनको पैसा लाकर दे रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी का नाम दिल्ली सरकार की सरकारी वेबसाइट पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी के रूप में दर्ज है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम गोपाल कृष्ण माधव है और इसे जीएसटी के एक मामले में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम इस मामले में पूछताछ कर रही है।


उपमुख्यमंत्री सिसाेदिया ने कहा कि मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था, सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।