जयपुर मैराथन ने दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश, उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 फ़रवरी 2020, 07:37 AM (IST)

जयपुर । जयपुरराइट्स ने आज सुबह जयपुर मैराथन में शामिल होकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया और बड़े उत्साह के साथ इस मैराथन में हिस्सा लिया। इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने झंडी दिखाकर मैराथन काे रवाना किया। जेएनएल मार्ग पर इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। जयपुर मैराथन का उत्साह इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग युवाओं ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बनी जयपुर मैराथन रेस

एशिया की सबसे बड़ी मैराथन रेसों में से एक जयपुर मैराथन में इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया गया। रेस में देशभर से जुटे 11,393 रोटेरियंस ने एक जैसी टीशर्ट पहनकर अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक 6 किमी की ड्रीम मैराथन में दौडक़र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं रेट्रो रनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी एयू बैंक जयपुर मैराथन में ब्रेक हुआ। रनर ओम विश्नोई ने 1.35 घंटे में 21 किमी उल्टा दौडक़र रिकॉर्ड तोड़ा ।

जयपुर मैराथन में कई जज्बों की कहानियां भी देखने को मिली। पांच किमी कैटेगिरी मैराथन में भाग लेने आए दिव्यांग लखन सिंह को व्हील चेयर पर दौड़ लगाता देख हर कोई हैरान था। लखन सिंह ने बताया कि 2014 में हुए एक एक्सीडेंट में मेरे स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर चोट लगी थी और कमर से नीचे के हिस्से में पैरालाइसिस हो गया था। मैंने जयपुर मैराथन में भाग लेने के लिए दो महीनों तक तैयारी की। अब अगली बार मैं कोशिश करूंगा कि 20 किमी की रनिंग कर सकूं। वहीं इंटरनेशनल प्लेयर रह चुके 79 वर्ष के गुरु दयाल सिंह को उम्र भी रनिंग करने से नहीं रोक सकी। उन्होंने 21 किमी हाफ मैराथन में भाग लिया। पांच हजार एथलीटों में बेस्ट एथलीट का खिताब जीत चुके गुरु दयाल सिंह ने अपने दोस्त गोपाल सिंह वर्मा (55) के साथ दौड़ लगाई।