Budget 2020 : जानें कहां मिली राहत और किस पर बढ़ा बोझ, ये है सस्ती और महंगी चीजों की लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 फ़रवरी 2020, 7:14 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया। बजट में किसान, रेलवे, आयकर, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को लेकर कई घोषणाएं की गईं। नई कर व्यवस्था में टैक्स पेयर को विकल्प दिया जाएगा कि वह चाहे तो छूट और कटौती के साथ पुरानी कर व्यवस्था में रहें या फिर बिना छूट वाले नए कर ढांचे को अपनाएं।

इसके तहत 2.5 लाख रुपए तक की आय कर मुक्त रहेगी। 2.5 से 5 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12500 रुपए की राहत बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। हालांकि अधिकतर लोगों की रूचि इस बात में रहती है कि बजट के बाद उनके जीवन पर क्या असर पड़ेगा। मतलब कौनसी चीज होगी सस्ती और किसके बढ़ेंगे दाम। हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इनमें मिलेगी राहत : रॉ शुगर, स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन, कृषि-पशु आधारित उत्पाद, प्यूरीफाइड टेरिफैलिक एसिड, अखबार का कागज, कोट्ड पेपर।

ये बढ़ाएंगे भार : फुटवेयर, फर्नीचर, सिगरेट व तंबाकू उत्पाद, स्टील, कॉपर, खिलौने, मोबाइल उपकरण। मेडिकल इक्विपमेंट के इंपोर्ट पर हेल्थ सेस बढ़ाया। वॉल फैन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी। एसी-रेफ्रिजरेटर कंप्रेशर 10 से 12 फीसदी महंगे होंगे। कमर्शियल विकल पर कस्टम ड्यूटी 30 से बढक़र 40 फीसदी होगी। क्लिप व स्टैपल जैसे स्टेशनरी आइटम 10 से 20 फीसदी महंगे होंगे।
ताला, हाथ वाली छननी, कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन, पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन, ग्रिलर और रोस्टर, कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर, इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग।