ऑपरेशन क्लीन स्वीप : जयपुर में 25 जगह पुलिस ने दी दबीश, 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020, 5:55 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर को ड्रग फ्री बनाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुरुवार को जयपुर कमिश्नरेट की टीमों ने पच्चीस जगह एक साथ कार्रवाई की। पुलिस ने सोलह आरोपियाें को गिरफ्तार कर ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (चमत्कारिक औषधी) जड़ी बुटियां एवं प्रचार सामग्री जब्त की है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुरुवार को पुलिस की विभिन्न टीमों ने सूचनाओं के आधार पर प्रतापनगर, वैशाली नगर, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, संजय सर्किल, जालूपुरा, सिंधी कैम्प, विधायकपुरी, अशोक नगर, मुहाना इलाके में एक साथ चमत्कारिक औषधी के बिक्री करने वाले को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 प्रकरण दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चमत्कारिक औषधी जब्त की गई है।

ये हुए गिरफ्तार: पुलिस ने अभियान के तहत आरोपी बिरजू सिंह (34) निवासी सेक्टर-5 गुडगांव हाल झुग्गी झोपडी शेखावत मार्ग कालवाड़ रोड, बसन्त सिंह (22) निवासी नया शहर पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी शेखावत मार्ग कालवाड़ रोड, संदेश सिंह (35) निवासी सेठी कॉलोनी कच्ची बस्ती आदर्श नगर, किशनलाल सिंह (35) निवासी जीवनपुरा की ढाणी चाकसू राजूसिंह (41) निवासी माली की कोटी बगराना कानोता, बैद लाली (30) निवासी नया बगराना कानोता, बबलू (38) निवासी सेठी काॅलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, श्रवण (31) निवासी सेठी काॅलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, असवन (35) निवासी चेतन बस्ती सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, नन्देश (34) निवासी चेतन बस्ती सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर, पप्पू (33) निवासी शीतला कॉलोनी गुड़गांव हरियाणा हाल तकिया की चौकी करधनी, अनोक (34) निवासी चेतना बस्ती सेठी कॉलोनी जवाहर नगर, कुलदीप (36) निवासी चेतना बस्ती सेठी कॉलोनी जवाहर नगर और हजारी चितोडिया (60) निवासी माली की कोठी बगराना कानोता हाल खानाबदोस रिंग रोड पुलिया के पास डिग्गी रोड मुहाना को गिरफ्तार किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे