जामिया गोलीकांड : हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज, जांच क्राइम ब्रांच के हवाले

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 जनवरी 2020, 10:19 PM (IST)

नई दिल्ली। शाहीनबाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामला घायल के बयान पर दर्ज किया गया बताया जा रहा है। थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया।

गुरुवार को देर रात आईएएनएस से बात करते हुए यह जानकारी दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने दी। उन्होंने बताया, "आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के तुरंत बाद ले लिया गया था। हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया।"

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से गुरुवार देर रात जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, आरोपी से थाना पुलिस फिलहाल अब कोई पूछताछ नहीं करेगी, क्योंकि घटना की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। हालांकि जांच अधिकृत रूप से मिलने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जबकि जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किए जाने की कागजी खानापूर्ति देर रात हो पाई।

गोलीकांड की जांच दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपराध शाखा की विशेष टीम के हवाले गुरुवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक, जांच ट्रांसफर होते ही आरोपी और वारदात में इस्तेमाल हथियार को अपराध शाखा की टीम ने मय एफआईआर के कब्जे में ले लिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे