Nirbhaya Gangrape Case : दरिंदों के दावपेंच जारी! अब विनय ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 जनवरी 2020, 8:38 PM (IST)

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषी फांसी पर लटकने से पहले अपने बचाव के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं। वे हर हाल में सजा को देर करने में जुटे हुए हैं। उनका एक फरवरी का डेथ वारंट निकला हुआ है। अब बुधवार को एक दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति को अपनी दया याचिका भेज दी। ऐसे में माना जा रहा है कि फांसी एक बार फिर टल सकती है।

दरअसल नियम के मुताबिक अगर राष्ट्रपति की तरफ से दया याचिका खारिज होती है तो नए सिरे से डेथ वारंट जारी करना पड़ेगा। इससे पहले आज ही एक अन्य दोषी मुकेश की खारिज हुई दया याचिका के खिलाफ दर्ज याचिका भी सु्प्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में कोर्ट का दखल जरूरी नहीं है।

राष्ट्रपति के समक्ष सारे दस्तावेज रखे गए और उन्होंने सब देखकर ही फैसला लिया। जेल में कथित पीड़ा का सामना करने को राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के खिलाफ आधार नहीं बनाया जा सकता। दया याचिका के शीघ्र निपटारे का मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रपति ने सोच-समझकर फैसला नहीं किया। उनके सामने सारे दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और उन्होंने सब देखकर ही फैसला लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाए जाने का फैसला किया गया था, लेकिन मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी। राष्ट्रपति ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद नया डेथ वारंट जारी किया गया जिसमें 1 फरवरी का दिन तय किया गया। इस बीच आज एक और दोषी अक्षय ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर दी।

पांच जजों की संविधान पीठ गुरुवार को बंद चैंबर में दोपहर 1 बजे इस पर विचार करेगी। वे तय करेंगे कि फैसले में सुधार की मांग को देखते हुए क्या ओपन कोर्ट में सुनवाई की जरूरत है या नहीं। अगर वो सुनवाई की जरूरत समझते हैं तो पक्षकारों को नोटिस होता है और फिर ओपन कोर्ट में जिरह होती है अन्यथा अर्जी खारिज हो जाती है।