Australian Open : बार्टी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 जनवरी 2020, 3:24 PM (IST)

मेलबर्न। वर्ल्ड नंबर-1 एश्लेग बार्टी ने आस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। बार्टी 36 वर्षों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बार्टी ने पिछले साल की उपविजेता चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 6-2 से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। उन्होंने सातवीं सीड क्वितोवा को एक घंटे 44 मिनट में मात दी।

23 वर्षीय बार्टी की हार्डकोर्ट पर यह 100वीं करियर जीत है। 36 वर्षों में यह पहला मौका है जब कोई महिला आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

बार्टी से पहले वेंडी टर्नबुल 1984 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

सेमीफाइनल में अब बार्टी का सामना अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। केनिन अपने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुउर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

14वीं सीड केनिन ने जेबुउर को 6-4, 6-4 से मात दी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे