Delhi Assembly Elections : ठाकुर के लिए मुसीबत बन सकता है यह नारा! कांग्रेस-प्रशांत भूषण ने साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 जनवरी 2020, 9:00 PM (IST)

नई दिल्ली। ज्यों-ज्यों दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों-त्यों राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में बयानबाजी भी चरम पर है और जोश-जोश में जाने-अनजाने मुंह से ऐसी बातें निकल जाती हैं, जो बड़ा मुद्दा बन जाते हैं। सोमवार को भी एक बयान ऐसा रहा जो गलत कारणों से चर्चाओं में आ गया। दरअसल भाजपा नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रैली में विवादास्पद नारा लगवा बैठे।

वायरल वीडियो में ठाकुर मंच से नारे बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देश के गद्दारों को... जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग गोली मारो...बोलते हैं। इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता व वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने निशाना साधा है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण करने के लिए भाजपा बेकरार है।

ठाकुर आज दिल्ली में प्रचार कर रहे थे। क्या चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करेगा? ठाकुर रिठाला विधानसभा में उम्मीदवार मनीष चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान यह विवादित नारा सामने आया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें मंच पर लगे बैनर के मुताबिक, यह सभा रिठाला में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के लिए हो रही थी। इसमें ठाकुर और सांसद हंसराज हंस सहित कई नेता नजर आ रहे हैं। प्रशांत ने लिखा कि लोगों को भडक़ाने की वजह से इन्हें जेल में होना चाहिए, जबकि वे कैबिनेट में हैं। बीजेपी को कैबिनेट के लिए ऐसे ही जाहिल मिलते हैं।