गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग तथा कोयम्बटूर तकनीकी संस्थान के बीच MoU

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 जनवरी 2020, 5:22 PM (IST)

जयपुर। राज्य में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग तथा कोयम्बटूर तकनीकी संस्थान (सीआईटी) के मध्य आज सोमवार को मंत्रालय भवन में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के कक्ष में उनकी उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर हस्ताक्षर सीआईटी, कोयम्बटूर के प्रोफेसर वी.मनीकन्दन एवं डॉ. मनीष गुप्ता, संयुक्त सचिव, तकनीकी शिक्षा द्वारा किया गया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग, सचिव शुचि शर्मा तथा विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर डॉ.गर्ग ने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से राज्य में तकनीकी क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा,साथ ही विद्यार्थियों के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योगों का एक्सपोजर भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के अन्र्तगत संचालित टेक्यूप-3 परियोजना के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के शिक्षकों का फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम सीआईटी के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे