शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 जून 2016, 1:01 PM (IST)

बुलंदशहर। यूपी में बढ रही अपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां अपराधियों के मन में जरा-सा भी भय नहीं है।
बुलंदशहर के एक मजदूर दंपति और उसके परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के दबंगों ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। जहां पिटाई से एक व्यक्ति की मौत के बाद दरिंदों ने उसकी बेबस पत्नी के साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद दबंगों ने परिवार को लाश समेत जबरन बुलंदशहर भेज दिया।
पेशे से मजदूर कंछित ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक इलाके के गांव हबीबपुर में एक डेरी फार्म पर मजदूर था। 8 हजार रूपये मजदूरी तय करके जब कंछित को केवल 3.5 हजार रूपये महीने पगार मिली तो उसने एक जून को परिवार समेत नौकरी छोड़ दी।
डेयरी फार्म के मालिक श्रीपाल गुर्जर और उसके बेटों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर 2 जून को उसे वापस बुला लिया और ग्रेटर नोएडा के परी चौक से उसके परिवार का अपहरण करके उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। बंधक रखने के दौरान कंछित, उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई की गयी। उन्हें अमानवीय यातनाऐं दी गयी जिससे कंछित की मौत हो गयी।


कंछित की पत्नी ने बताया कि उनके पति को तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में और मुझे सबसे नीचे मकान के हिस्से में बंधक बनाकर रखा गया था। आरोपी श्रीपाल और उसके बेटों ने उनके परिवार को परी चौक से उठाकर गाड़ी में डाला और पीटना शुरू कर दिया।
कंछित का साथ बंधक बनाकर रखा गया उसका 11 बर्षीय बेटा बताता है कि पिता को पेड़ से बांधकर लाठियों से पीटा गया और फिर रस्सी से पैर बांधकर कुए में उलटा लटका दिया। उन्हें जोर-जोर से हिचकियां आयी तो कुएं से बाहर निकाला गया।  मैंने पिता का सिर गोद में रख लिया लेकिन वह मर चुके थे।
कंछित की पत्नी ने यह भी बताया कि चार बदमाशों ने सजा बतौर उसके साथ 24 घंटे के अंदर कई बार सामूहिक बलात्कार किया। उसके बेटे को लाठी और सरियों से पीटा गया। कंछित की मौत के बाद एक निजी एम्बुलेंस में कंछित की लाश डाली गयी और उसके परिवार को उसमें बिठाकर जबरन बुलंदशहर भेज दिया गया।
एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। कंछित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसकी पत्नी का मेडिकल परीक्षण हुआ है। उसके बेटे की चोटों का भी मेडिकल कराया गया है। बेहद गंभीर मामला है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।