उदयपुर जिले में 224 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए मतदान जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 जनवरी 2020, 3:14 PM (IST)

सैयद हबीब
उदयपुर।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार सुबह उदयपुर जिले में 224 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शुरू हुआ। सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही, लेकिन दोपहर में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ व मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

उदयपुर की छह पांच पंचायत समितियों में सुबह दस बजे तक करीब दस प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक 25 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके थे। डेढ़ बजे तक 30 प्रतिशत से ज्यादा लोग मतदान कर चुके थे और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही। उदयपुर जिले में झाड़ोल, फलासिया, खेरवाड़ा, सलूंबर, ऋषभदेव, नयागांव पंचायत समिति में मतदान हो रहे हैं। पार्टी स्तर पर चुनाव नहीं होने के बावजूद विधायक व पूर्व विधायक मैदान में मतदाताओं के बीच अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार करते देखे गए।

कई पंचायतों में पूर्व सरपंच व पूर्व वार्ड पंच ही मैदान में या उनके रिश्तेदार: इन पंचायतों में देखा जा रहा है कि ज्यादातर जगहों पर पूर्व सरपंच या वार्ड पंच या उनके परिवार के लोग ही चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण के मतदान में लोगों ने परिवारवाद के खिलाफ वोटिंग की थी। दूसरे चरण में भी उम्मीद जताई जा रही है कि लोग परिवारवाद के खिलाफ वोटिंग करेंगे। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान केंद्रों तक लाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे