बांदा में अग्निशमन विभाग ने 50 से अधिक असुरक्षित इमारतों को नोटिस भेजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 जनवरी 2020, 1:28 PM (IST)

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अग्निशमन विभाग ने असुरक्षित इमारतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई इमारतों में अग्निशमन का मानक न पूरा करने पर नोटिस जारी किया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया, "पूर्व में अति संवेदनशील इमारतों पर मानक पूरा न करने पर उनके विरुद्ध सात से अधिक परिवाद जिला न्यायालय में दायर किए गए हैं, साथ ही 50 से अधिक विभिन्न श्रेणी के भवनों को नोटिस दिए गए हैं। इनमें निजी स्कूल, होटल, अस्पताल और शॉपिंग मॉल शामिल हैं। भविष्य में नोटिस का अनुपालन न किए जाने पर उनके विरुद्ध भी न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने बताया, "ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नोटिसों का अनुपालन न किए जाने की दशा में सख्त कार्रवाई होगी। इसपर अग्निशमन सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है।"

सिंह ने बताया, "मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अग्निशमन सेवा के निर्देशों पर एक स्कूल में बड़ी मॉक ड्रिल की गई, जिसमें 500 से अधिक बच्चों और अलग-अलग विभाग के आपातकालीन सेवाओं ने हिस्सा लिया है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे