केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने बोला हमला, इसलिए दिया अन्ना, योगेंद्र यादव और खुद का उदाहरण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 जनवरी 2020, 7:00 PM (IST)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व सदस्य कुमार विश्वास ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। दरअसल केजरीवाल आप उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय पहुंचे। हालांकि उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए 5-6 घंटे इंतजार करना पड़ गया।

आप नेता सौरभ भारद्वाज इसे साजिश करार दिया। हालांकि केजरीवाल को यह बात नहीं जंची। केजरीवाल ने कहा कि इंतजार से कोई फर्क नहीं पड़ता। कई उम्मीदवार पहली बार पर्चा भर रहे हैं। हमने भी पहली बार काफी गलतियां की थीं। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए। मैं उनके साथ इंतजार का मजा ले रहा हूं। वे सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं।

केजरीवाल के इस ट्वीट पर कुमार विश्वास भडक़ गए। उन्होंने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सबके साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या? कम से कम, परिवार-संस्कार-सरोकार जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे