भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 जनवरी 2020, 6:34 PM (IST)

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले दो शातिरों को स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साइबर क्राईम थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियाें से पूछताछ कर रही है।
एडि. कमिश्नर (प्रथम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर ठगी में आरोपी अभिषेक रंजन (35) निवासी भोजपुर बिहार हाल खगोल पटना, बिहार और उसके साथ अजय विश्वकर्मा (38) निवासी रूपसपुर पटना, बिहार को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के शातिर अभिषेक रंजन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी बनकर रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि से संपर्क किया।
वर्तमान में रेलवे बार्ड में डेपूटेशन पर लगा हुआ बताकर विश्वास में लेकर उनके परिचित ठेकेदार प्रकाशचन्द्र यादव से बातचीत की। रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे का ईस्ट वर्क का कार्य बताकर ठेका दिलवाने का झांसा देकर 3 लाख 82 हजार रुपए ठग लिए। प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस ने तकनीकी सहायता से साइबर ठग अभिषेक रंजन व उसके साथ अजय विश्वकर्मा को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे