ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में 35 जगह पुलिस की कार्रवाई, 25 आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 जनवरी 2020, 6:16 PM (IST)

जयपुर। जयपुर शहर को ड्रग फ्री बनाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शुक्रवार को जयपुर कमिश्नरेट की टीमों ने 35 जगह एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पच्चीस आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शुक्रवार को पुलिस की विभिन्न टीमों ने आसूचनाओं के आधार पर झोटवाड़ा, हरमाड़ा, सदर, करधनी, बगरू, भट्टाबस्ती, गलतागेट, ट्रासंपोर्ट नगर, जवाहर नगर, कानोता, शिप्रापथ व मानसरोवर इलाके में एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी। अभियान के तहत कार्रवाई कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कुल 18 किलोग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक व 60 कार्टन अवैध देशी/अंग्रेजी शराब के जब्त की गई है।

ये हुए गिरफ्तार: पुलिस ने अभियान के तहत आरोपी राकेश बर्मन निवासी कुच बिहार पश्चिम बंगाल, निताई मोहन्तो निवासी जलपाई गुड़ी पश्चिम बंगाल, अजय विश्वास निासी कूच बिहार पश्चिम बंगाल, सुमनजीत विश्वास निवासी कूच बिहार हाल मांग्यावास रोड मानसरोवर, दलाल दास निवासी जलपाई गुड़ी पश्चिम बंगाल, सियाराम शर्मा निवासी सुरजपोल गलतागेट, साजिद कुरैशी निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर, नदीम निवासी निवारू रोड झोटवाड़ा, अनिल सांसी व कमला सांसी निवासी सरनाडूंगर, आशा देवी निवासी टीला नंबर-2 कच्ची बस्ती जवाहर नगर, प्रहलाद उर्फ रामकिशन निवासी लखारों का मोहल्ला बगरू, दिनेश कुमार निवासी नया बगराना आगरा रोड, फूलचन्द निवासी माचड़ा हरमाड़ा, गजेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर, विनय मोरजानी निवासी शांतिपथ जवाहर नगर, ईश्वर वाधवानी निवासी जवाहर नगर, करिश्मा निवासी लालचन्दपुरा करधनी, महेश रैगर निवासी रैगरो का मोहल्ला बगरू, बिमला देवी निवासी पुरानी बस्ती नाहरगढ़, किशन सांसी निवासी रोड नंबर-17 विश्वकर्मा और रमेश बैरवा निवासी मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे