जानें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी 11 खास बातें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 जनवरी 2020, 3:51 PM (IST)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मंगलवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। साथी कलाकार और फैंस सुशांत को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहे हैं। सुशांत ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के माध्यम से अपनी पहचान बनाई थी। सुशांत की पहली फिल्म अभिषेक कपूर की काई पो चे थी। सुशांत डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा ले चुके हैं।

आईए अब आपको सुशांत की जिंदगी से जुड़ी 11 खास बातें बताएं :-

1. सुशांत का जन्म पटना में 21 जनवरी 1986 को हुआ था। सुशांत की चार बहनें हैं। सुशांत ने अपनी मां को खो दिया था, जब वे बच्चे ही थे।

2. सुशांत पढ़ाई में भी उतने ही प्रतिभावान हैं, जितने एक्टिंग में। सुशांत ने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जामिनेशन (एआईईईई) 2003 में 7वीं रैंक हासिल की थी। वे दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एनरॉल हो गए।

3. सुशांत ने 11 नेशनल इंजीनियरिंग एक्जाम पास किए, जिनमें इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद भी शामिल है। लेकिन वे बेरी जॉन के थिएटर और शामक डावर की डांस क्लासेज के लिए दिल्ली रुक गए।

4. सुशांत फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी हैं।

5. डावर के छात्र के रूप में सुशांत उस ट्रुप में चुने गए थे, जिसने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 51वें फिल्मफेयर अवार्ड में बैकग्राउंड डांसर के रूप में परफोर्म किया था।

6. सुशांत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ बेरी जॉन के थिएटर और शामक डावर की डांस क्लासेज के लिए दिल्ली का रुख किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

7. सुशांत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे।

8. वर्ष 2011 में सुशांत को बेस्ट टेलीविजन एक्टर के लिए द ग्लोबल फिल्म एंड टेलीविजन ऑनर्स अवार्ड मिला था।

9. मई 2010 में सुशांत स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो जरा नचके दिखा 2 से जुड़े थे। हालांकि उनकी हिस्सेदारी चोट और बीमारियों से प्रभावित रही, लेकिन वे नृत्य कौशल से सबका ध्यान खींचने में सफल रहे।

10. सुशांत, एश्ले लोबो के ट्रुप के साथ नाचे, एलन अमिन से मार्शल आर्ट सीखा और राज 2 फिल्म के दौरान मोहित सूरी को असिस्ट किया।

11. सुशांत ने अब तक काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेलकम टू न्ययॉर्क (गेस्ट), केदारनाथ, सोनचिरिया, छिछोरे, ड्राइव फिल्म में काम किया है।

ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर