Delhi Assembly Election : अरविन्द केजरीवाल नामांकन भरने पहुंचे, मुख्यमंत्री के खिलाफ लगे नारे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 जनवरी 2020, 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज नामांकन जामनगर हाउस पर्चा भरने के लिए पहुंच गए हैं। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी साथ थीं। नामांकन भरने के कार्यालय के बाहर कुछ लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पूंजीपति सरकार के मुखिया हैं। निर्दलीय उम्मीदवार इस बात को लेकर नाराज थे कि केजरीवाल को आते ही एंट्री दे दी गई और वे अपनी बारी का इंतजार करते रह गए।

इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने यहां पर अतिरिक्त फोर्स मंगा ली है। पर्चा भरने से पहले केजरीवाल ने कहा कि इस बार चुनाव में जेजेपी, एलजेपी, आरजेडी समेत कई पार्टियां मैदान में हैं। इन सभी पार्टियों का एक ही मकसद है अरविंद केजरीवाल को हराओ, और मेरा मकसद है भ्रष्टाचार को हराओ।


आप के अनुसार, केजरीवाल तीसरी बार इस सीट पर जीतना चाहेंगे। वे इससे पहले 2013 में 53.46 प्रतिशत और 2015 में 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे। हालांकि रोड शो में देरी के कारण उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने में देरी होने पर उन्होंने अपना नामांकन स्थगित कर दिया था। नामांकन से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया था और वे जामनगर हाउस में रिटर्निग ऑफिसर के पास निर्धारित समत अपराह्न तीन बजे तक नहीं पहुंच सके थे।