अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक गांजा बरामद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 जनवरी 2020, 6:53 PM (IST)

जयपुर। भट्टा बस्ती व सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर सोमवार शाम को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
डीसीपी (नोर्थ) राजीव पचार ने बताया कि भट्टा बस्ती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू पांचाल (32) निवासी किशनबाग कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। किशनबाग कच्ची बस्ती में देर शाम पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध मानकर उसको रोका गया। तलाशी में उसके पास गांजा मिला। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इधर, सदर थाना पुलिस ने हसनपुरा पुलिया के नीचे कार्रवाई की।

डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि हसनपुरा पुलिया के नीचे डेयरी के पास दो लड़के सूटकेश लेकर जाते नजर आए। वहां तैनात यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र की मदद से दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी में संदिग्धों के पास भारी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी राकेश वर्मन (24) निवासी कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल निवासी हीरापथ मानसरोवर और निताई मोहन्तो (19) निवासी जलपाई गुडी पश्चिम बंगाल हाल हीरापथ मानसरोवर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मादक पदार्थ तस्करी में जुड़े बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे