पोलियो अभियान के दूसरे दिन 22167 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 जनवरी 2020, 6:26 PM (IST)

पंचकूला। स्वास्थय विभाग पंचकूला के चिकिस्ता अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने पोलियो अभियान के दूसरे दिन लगभग 22167 (ग्रामीण क्षेत्र-10739, शेहरी क्षेत्र-11428) बच्चों पोलियो की दवा पिलाई। चिकित्सा अधिकारियों व कर्मियों ने सोमवार को विशेष रूप से जिले में स्थित मलिन बस्तियों, पॉल्ट्री फर्म्स व ईंट के भट्‌टों और निर्माण स्थलों को विशेष रूप से कवर किया ।

इस प्रकार, अभियान के दूसरे दिन तक कुल 65,597 (90.4%) प्रतिशत बच्चों (ग्रामीण क्षेत्र-40685, शेहरी क्षेत्र-24912) को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे