भाजपा अध्यक्ष शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई ये रणनीति

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 जनवरी 2020, 08:16 AM (IST)

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार देर रात दिल्ली विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के लिए पार्टी मुख्यालय में बैठक कर यह रणनीति बनाई। भाजपा अध्यक्ष शाह ने दो घंटे से अधिक बैठक कर दिल्ली चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की । बीजेपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और कुछ विधायक भी बैठक शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बताया कि दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्रियों, सांसदों और मंत्रियों की ड्यूटी लगेगी। इन सभी पार्टी नेताओं को नुक्कड़ सभा और समूह में और छोटी-छोटी बैठक के माध्यम से जनता तक पहुंचना है और जनसंपर्क अभियान को तेज करना है।

पूर्वांचली बहुल इलाकों या सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचली और उत्तराखंडी बहुल इलाकों में इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और उन राज्यों के नामी चेहरों या मंत्रियों की छोटी-छोटी सभाएं आयोजित की जाएंगी और जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी तरह बाहरी दिल्ली और हरियाणा से सटी सीटों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मंत्रियों की सभाएं आयोजित करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नॉर्थ ईस्ट राज्यों की बहुलता वाले वोटरों के इलाकों में किरन रिजिजू और नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्री सभा और जनसंपर्क करेंगे।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी एक-एक सांसद (मंत्री भी हो सकते हैं) को दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी भी सात नेताओं/मंत्रियों को दी जाएगी। इनको लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जाएगी उनमें अनुराग ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, मनोज सिन्हा का नाम शामिल है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा प्रभारियों की सूची अगले दो दिन में जारी की जाएगी।