पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 जनवरी 2020, 4:03 PM (IST)

धर्मशाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी, 2020 को मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिला कांगड़ा में 0 से 5 साल तक के 1,24,453 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। भारतवर्ष को 28 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण मिल चुका है, फिर भी झुग्गी-झोंपड़ियों आदि में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि दोबारा देश में कोई पोलियो का मामला न आए।


डॉ.गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 03 जनवरी, 2020 को उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया था तदोपंरात सभी खंडों में एसडीएम की अध्यक्षता में भी खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है, जिसमें सभी खंडों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अभियान के अन्तर्गत अपनी-अपनी कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा है ताकि पूरे जिले में कोई भी 0 से 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो दवा के बगैर न रहे, जिला और खंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में यह सुनिश्चित कर लिया गया है।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला कांगड़ा में 1070 पोलियो बूथ तथा 26 ट्रॉजिट पॉइंट (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन) 220 अति जोखिम भरे स्थल (झुग्गी झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल) में पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। इसके लिए जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त कर दिए गए हैं तथा 213 सुपरवाईजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य करेंगे। टीकाकरण के सभी सदस्य 19 जनवरी, 2020 (रविवार) के दिन बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 20 व 21 जनवरी, 2020 को घर-घर जाकर 19 तारीख को किए गए कार्य का मूल्याकंन करेंगे।


उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस जन हितैषी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने 0 से 5 साल तक के सभीे बच्चों को 19 जनवरी (रविवार) के दिन नजदीकी पोलियो बूथ में ले जा कर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे