राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 जनवरी 2020, 4:10 PM (IST)

शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वाराणसी स्थित विश्वविख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के नाते राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि, ‘‘हिमाचल प्रगति के पथ पर अग्रसर है और मेरी यही कामना है कि देवभूमि और भी समृद्ध व संपन्न हो।’’

उन्होंने ईश्वर से देशवासियों की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में आज की वाराणसी में बहुत बदलाव देखने को मिलता हैै। खासकर, मंदिर प्रांगण बिल्कुल ही दिव्य प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में काशी विश्ववनाथ काॅरीडोर की स्थापना से ज्योतिर्लिंग के दर्शन और भी अलौकिक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काशी विश्वनाथ के प्रांगण में रहने वाले हर काशीवासी को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने आगे आकर काॅरीडोर के निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया है। इस काॅरीडोर के निर्माण में 43 गुप्त मंदिरों को संरक्षित किया गया।’’

उन्होंने कहा कि वह हर काशीवासी से इन सांस्कृतिक धरोहरों को अगली पीढ़ी तक आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि काशी पूरे विश्व को आध्यात्मिक केेंद्र है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार के काशी उत्थान कार्यों की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे