मुख्यमंत्री की हिदायतों पर बिजली सब्सिडी और सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए 370 करोड़ रुपए जारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 जनवरी 2020, 10:34 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों पर वित्त विभाग ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) को बिजली सब्सिडी के साथ-साथ दिसंबर, 2019 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनें बांटने के लिए 370 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 370 करोड़ रुपए में से 200 करोड़ रुपए पी.एस.पी.सी.एल. को कृषि के लिए किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के एवज़ में जारी किए गए हैं जबकि 170 करोड़ रुपए दिसंबर, 2019 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की अदायगी करने के लिए जारी किए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बुज़ुर्गों, दिव्यांगों, बेसहारों और विधवाओं, आश्रित बच्चों समेत लाभपात्रियों के खातों में पेंशन सीधे तौर पर भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जारी किए गए फंडों का उद्देश्य लाभपात्रियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की समय पर अदायगी को यकीनी बनाने के अलावा सभी प्रमुख सेक्टरों में विकास की गति को कायम रखना है।

मुख्यमंत्री ने अपने पहले आदेशों को दोहराते हुए समूह विभागों को फ़ाल्तू खर्चे घटाकर अपने उचित वित्तीय प्रबंध को यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे राज्य की स्थिति को और मज़बूत किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे