लेबनान: भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई आैर विरोध में प्रदर्शन, सेना से झड़प में 35 लोग घायल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 जनवरी 2020, 5:31 PM (IST)

बेरूत | लेबनान की राजधानी बेरूत में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हुई झड़पों में कम से कम 35 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को लेबनानी रेड क्रॉस के महासचिव जार्जेश केटानेह के हवाले से कहा कि घायलों में सेना के सिपाही और प्रदर्शनकारी दोनों शामिल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में स्थानांतरित करवाया गया है।

देश की स्थिति और अधिक खराब होने से बचाने के लिए वर्तमान शासक वर्ग के खिलाफ सक्षम कैबिनेट बनाने में असमर्थता को लेकर मंगलवार को फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हुए हैं, जो बुधवार को भी जारी रहे। स्वतंत्र कैबिनेट निर्माण सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और भ्रष्ट नेताओं पर मुकदमा प्रदर्शनकारियों की अन्य बुनियादी मांगों में शामिल है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे