ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामला अगले सप्ताह से होगा शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 जनवरी 2020, 3:57 PM (IST)

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग मुकदमा अगले सप्ताह मंगलवार से शुरू होगा। सीनेट के रिपब्लिकन बहुमत के नेता मिच मैककोनेल ने यह घोषणा की है।

इससे पहले मंगलवार (14 जनवरी) को स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने सीनेट और डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा के बीच गतिरोध समाप्त करते हुए कहा "सदन अगले मंगलवार को महाभियोग के दस्तावेजों को ऊपरी सदन में भेजने के लिए मतदान करेगा ताकि वह इन आरोपों पर सुनवाई कर सके कि ट्रंप ने कांग्रेस को बाधित किया और राष्ट्रपति शक्तियों का दुरुपयोग किया।"

ट्रंप अपने 2 पूर्ववर्तियों 1998 में बिल क्लिंटन और 1868 में एंड्रयू जॉनसन की तरह बरी होने की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि उन्हें दोषी साबित करने और पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत नहीं है। मैककोनेल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार को औपचारिक शुरूआत से पहले ट्रायल के लिए तैयारियों के मद्देनजर जूरी सदस्यों के रूप में सीनेटरों के शपथ ग्रहण जैसी तैयारी इस सप्ताह शुरू हो सकती है। ट्रंप ने ट्वीट किया "महाभियोग का यह छलावा अनुचित है।" वहीं पेलोसी ने कहा "अमेरिकी लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं और संविधान एक ट्रायल की मांग करता है।"

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे