संजय राउत ने इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन के कनेक्शन वाले बयान को वापस लिया और ये कहा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 जनवरी 2020, 08:47 AM (IST)

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला के कनेक्शन वाले बयान पर आज कहा कि अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को या फिर गांधी परिवार को दुख पहुंचा है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं।
शिवसेना के नेता राउत ने कहा कि हमारे कांग्रेस के मित्रों को आहत होने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।


आपको बताते जाए कि शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक साक्षात्कार में कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाया करती थीं। कांग्रेस नेता के बयान आने केे बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो इंदिरा गांधी का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का हमेशा सम्मान रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी एक देशभक्त थीं। उनकी यह सफाई कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के उस ट्वीट के बाद आई है जिसमें देवड़ा ने उनसे अपने बयान को वापस लेने की बात कही थी।

आपको बताते जाए कि शिवसेना नेता संजय राउत पुणे में एक पुरस्कार समारोह के दौरान एक मीडिया समूह को साक्षात्कार के दौरान कहा था कि कभी अंडरवर्ल्ड के लोग तय करते थे कि पुलिस कमिश्नर कौन बनेगा और मंत्रालय में कौन बैठेगा। राउत ने इस दौरान कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुंबई का इलाका) में करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने यह भी दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। 1960 के दशक से 1980 के दशक तक मुंबई में शराब की तस्करी, जुआ और जबरन वसूली रैकेट चलाने वाले डॉन करीम लाला की 2002 में मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


शिवसेना नेता राउत ने आगे बताया कि वे अंडरवर्ल्ड के दिन थे। बाद में हर कोई (डॉन) देश छोड़कर भाग गया। अब ऐसा कुछ नहीं है। वह माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले हैं, उससे बात की है और उसे फटकार भी लगा चुके हैं।

यहां जानें करीम लाला के बारे में....
हाजी मस्तान को मुंबई में अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन माना जाता है लेकिन मुंबई का पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था। करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर खान था। वह अफगानिस्तान में पैदा हुआ था और पश्तून समुदाय से ताल्लुक रखता था। करीब 21 साल की आयु में वह भारत आया था। 1930 में पेशावर के रास्ते मुंबई पहुंचकर उसने कारोबार में हाथ आजमाया। कुछ समय बाद वह सट्टेबाजी और ड्रग्स रैकेट के क्षेत्र में भी उतर आया। मुंबई में लाला की बादशाहत 1970 तक रही। अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म में प्राण ने जो किरदार निभाया था, वह करीम लाला से ही प्रेरित था।