आदित्य ठाकरे ने राहुल-पटेल से की मुलाकात, विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई थी शिवसेना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 8:23 PM (IST)

नई दिल्ली। विपक्ष की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के बाद कांग्रेस नेतृत्व को संतुष्ट करने के प्रयास के तहत शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से बुधवार की सुबह मुलाकात करने से पहले आदित्य ठाकरे ने मंगलवार की शाम को अहमद पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्य में गठबंधन राजनीति से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की।

महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद यह राहुल व आदित्य के बीच पहली मुलाकात थी। कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल है। दोनों नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और आदित्य ने राहुल को सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया।

सूत्र ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आदित्य ठाकरे के साथ सीएए और एनपीआर के मुद्दे और इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की। शिवसेना सीएए मुद्दे पर विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई, जिससे कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी असहज हो गई थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि, सूत्रों ने इसे अधिक महत्व नहीं देते हुए कहा कि शिवसेना को समय से बैठक के लिए संदेश नहीं दिया जा सका, जिससे शिवसेना नेता उपस्थित नहीं हो सके। सूत्रों ने कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए शिवसेना का कोई नेता राष्ट्रीय राजधानी में नहीं था और प्रियंका चतुर्वेदी जो उस समय दिल्ली में थीं, उन्हें कांग्रेस द्वारा लौटा दिया गया। कांग्रेस ने शिवसेना को सीएए व एनपीआर का विरोध करने के कार्यक्रम की भी जानकारी दी, जो 23 व 26 जनवरी को होगा।