9 से 20 फरवरी, 2020 तक जगाधरी में होगा सरस मेले का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 7:08 PM (IST)

चंडीगढ़। आगामी 9 से 20 फरवरी, 2020 तक जगाधरी में सरस मेले का आयोजन किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जा रहे मेले का मुख्य उदेश्य देश के अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा पारम्परिक तरीके से तैयार किए जाने वाले दैनिक जरूरत और कला पर आधारित उत्पादों का प्रदर्शन करना है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों के माध्यम से जहां ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को स्वरोजगार के अवसर दिए जाते हैं वहीं अपनी आजीविका के रूप में कार्य करने वाले हस्त शिल्पकारों और दस्तकारों को भी अपनी परम्परागत कला को प्रोत्साहित करने का अवसर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे