Delhi Assembly Election : बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कुमार विश्वास बोले...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 6:37 PM (IST)

नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। यहां 8 फरवरी को मतदान होना है और सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। भाजपा और कांग्रेस भी रणनीतियां बनाने में जुटे हुए हैं।

इस बीच, आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास को लेकर एक बार फिर हलचल मच गई। दरअसल पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि जब ट्विटर पर उनसे किसी ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने शिकायती लहजे में जवाब दिया।

विश्वास ने लिखा कि अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस दोहा (कतर) मैं हूं! यहीं से जॉइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुमार विश्वास के भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने, लोकसभा चुनाव लडऩे की खबरें भी सामने आई थीं। वे कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने आप के टिकट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे कद्दावर नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनबन के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।