मुख्यमंत्री गुरुवार को करेंगे हिसार में कई परियोजनाओं का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 6:34 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार 16 जनवरी को हिसार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे कृषि व सहायक सेक्टर्स के प्री-बजट कंसल्टेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों व बुद्धिजीवियों के साथ मंथन करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल भी उपस्थित रहेंगे।

सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार 16 जनवरी को हिसार में प्रात:10 बजे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक हॉस्टल, दीनदयाल उपाध्याय जैविक खेती उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ करेंगे तथा कृषि व कृषि से संबंधित सहायक क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों व बुद्धिजीवियों के साथ प्री-बजट मंत्रणा कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर बाद 1.30 बजे गुरु जंभेवश्वर विश्वविद्यालय में नवनिर्मित टीचिंग ब्लॉक-8 तथा गर्ल्स हॉस्टल-4 के तृतीय चरण के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में लडक़ों के इंटरनेशनल हॉस्टल तथा गुजवि परिसर में बनने वाले 10 ई-टाइप मकानों का शिलान्यास भी करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे