पंचायतीराज चुनाव2020: पहले दोनों की पत्नियां चुनाव लड़ी थीं, अब दोनों पति मैदान में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 6:00 PM (IST)

उदयपुर। उदयपुर शहर के पास गांवों में पंचायतीराज चुनावों के मुकाबलों में रोचक किस्से सामने आ रहे हैं। एक किस्सा यहां भुवाणा ग्राम पंचायत का है, जहां पिछले चुनावों में महिलाएं चुनाव लड़ी थीं और इस बार दोनों के पति सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस पंचायत से पिछली बार सीमा चौर्डिया सरपंच बनी थी, जिसने संगीता चित्तौड़ा को हराया था। इस बार सीमा के पति ललित चौर्डिया और संगीता चित्तौड़ा के पति राजेश चित्तौड़ा चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह बेदला ग्राम पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। पहले यह इलाका भुवाणा खुर्द में था, जहां के सरपंच नरेश प्रजापत थे। इस चुनाव में बेदला पंचायत से नरेश प्रजापत उनकी पत्नी निर्मला प्रजापत का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अन्य पंचायतों में भी इसी तरह के रोचक मुकाबले सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे