Army Day: सेना प्रमुख नरवणे बोले,आतंक का जवाब देने के लिए हमारे पास अनेक विकल्प

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली। सेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आज शहीदों को सीडीएस बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि हमारी सेना आज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से भी निपटने में सक्षम है। आतंक के प्रति हमारा पॉलिसी हमेशा से जीरो टॉलेरेंस की रही है। आतंक का जवाब देने के लिए हमारे पास अनेक विकल्प हैं। सेना दिवस के मौके पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहली बार महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुष बटालियन की परेड का नेतृत्व किया।

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह समेत कई अधिकारियों ने यहां जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख नरवणे ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना प्रमुख होने के नाते मुझे अपने जवानों की योग्यता पर नाज है। हमारे सैनिक भले भी मुश्किल इलाकों में तैनात हैं, लेकिन वे हमेशा देशवासियों के दिल में रहते हैं। पिछले हफ्ते मैं सियाचीन गया था। वहां के मुश्किल हालात में तैनात जवानों का मनोबल देखकर बेहद खुशी हुई। भारतीय सेना ने प्रॉक्सी वॉर के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित किया।


कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुष बटालियन की परेड का किया नेतृत्व ...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



तानिया 2017 में चेन्नै की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शामिल हुई थीं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी-टेक किया है। उनके पिता, दादा और परदादा भी सेना में सेवा दे चुके हैं। वह चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं, जो पुरुषों के परेड का नेतृत्व किया। पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी ने गणतंत्र दिवस पर पुरुष बटालियन की अगुआई की थी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं। वहीं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय सेना प्रतिबद्धता, अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक है। ArmyDay पर सेना की बहादुर महिलाओं और पुरुषों को मेरा सलाम।

इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश की सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को थल सेना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।