इराक में अमेरिकी बेस पर एक और रॉकेट हमला, सैनिक थे मौजूद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2020, 08:29 AM (IST)

वाॅशिगटन। अमेरिकी सेना के उपयोग करने वाले इराकी एयरबेस पर एक बार फिर रॉकेट से हमला किया गया।पुलिस को उसके एयरबेस पर रॉकेट हमले की सूचना मिली है। आपको बताते जाए कि इससे पहले इराक के अल बलाद एयरबेस पर 8 मोर्टार दागे गए थे, जिनमें से 7 मोर्टार ने एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचा दिया था। इस हमले में इराक सेना के चार जवान घायल हुए थे। हालांकि, इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि इराक में ईरान समर्थित ग्रुप की ओर से यह हमला किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह हमला इराकी ईरान समर्थित शिया मिलीशिया असैब अहल अल-हक के नेता कैस अल-खजाली के बयान के कुछ दिनों बाद हुआ था, इसमें उसने कहा था कि ईरान के सैन्य कमांडर की मौत के बदले में ईरान का शुरुआती जवाब आ चुका है और इराक को अमेरिकी हवाई हमले का जवाब देने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे