एबी डिविलियर्स ने कहा, हम एक-दूसरे को IPL से जानते हैं लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 जनवरी 2020, 11:57 AM (IST)

ब्रिस्बेन। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में पदार्पण करने को तैयार हैं। अपने पदार्पण से पहले 35 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वे अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। डिविलियर्स रविवार को ब्रिस्बेन पहुंचे। वे एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे ब्रिस्बेन हीट के मैचों को बड़े ध्यान से देख रहे थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा कि मुझे लगता है कि मैं अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में मैं इस फॉर्म का प्रदर्शन कर पाऊंगा।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि टीम के लिए खेलने के लिए मुझे क्या चाहिए। ब्रिस्बेन हीट ने इस सीजन में कुछ शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि टीम इस समय अच्छी स्थिति में है। ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन हैं। डिविलियर्स ने कहा कि वे लिन जैसे तूफानी बल्लेबाज के साथ खेलने को तैयार हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, यह रोचक होगा, मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद की जा सकती है। हम एक-दूसरे को आईपीएल से जानते हैं, लेकिन दो अलग तरह के खिलाडिय़ों का क्रीज पर होना रोचक होगा या तो यह काम करेगा या नहीं करेगा। डिविलियर्स के 114 टेस्ट में 8765, 228 वनडे में 9577 और 78 टी20 मैच में 1672 रन हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

ये भी पढ़ें - विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह