बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर आज होगा लॉन्च ,यहां जानें इसकी खूबियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 जनवरी 2020, 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bajaj Chetak Electric Scooter) आज लॉन्च किया जा रहा है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए के आसपास रखे जाने की सूचना है। इस स्कूटर को गत वर्ष 16 अक्टूबर को पेश किया गया था। चेतक इलेक्ट्रिक को सबसे पहले पुणे में बेचे जाने की योजना है। इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य मेट्रो शहरों में यह स्कूटर उपलब्ध करवाया जाएगा

चेतक को बजाज ने इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया है। रेट्रो लुक वाले इस स्कूटर में कर्वी बॉडीवर्क, मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज, फुल-एलईडी लाइटिंग डिजिटल कंसोल और शानदार स्विचगियर हैं। मिरर्स, साइड स्टैंड और फुट पेग्स जैसी जगहों पर हाई क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग है और इसका ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा। कंपनी ने बताया कि स्कूटर की यह रेंज पुणे में सड़कों पर चलाकर (रियल वर्ल्ड टेस्टिंग) हासिल की गई है। इसका मतलब है कि ARAI प्रमाणिक रेंज का आंकड़ा इससे ज्यादा होगा। चेतक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) हैं।