बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही : रणजीत सिंह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 जनवरी 2020, 5:26 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पंचायतें लोगों को बिजली बिल भरने के लिए प्रेरित करें, ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाइन लॉस को 5 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके चलते बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

रणजीत सिंह ने सोमवार को सिरसा में जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस दौरान जिले की कई पंचायतें अपने-अपने गांवों की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान के लिए बिजली मंत्री से मिलीं। मंत्री ने पंचायतों की समस्याएं सुनने के दौरान कहा कि पंचायतें गांव के सर्वहित के लिए काम करें और प्रदेश सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में लोगों को जागरूक करते हुए सहयोग करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे