मायावती ने उत्तर प्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नरी लागू करने पर बोला हमला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 जनवरी 2020, 1:07 PM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने को लेकर मायावती ने हमला बोला है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में केवल कुछ जगह पुलिस व्यवस्था बदलने से अपराध पर काबू नहीं होगा। इसके लिए सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी तभी कानून-व्यवस्था में सही सुधार आ सकता है। आपको बताते जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को मंजूरी प्रदान कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लखनऊ में हुई आज कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद लखनऊ में सुजीत पांडेय की कमिश्नर पद पर तैनाती की गई है। वहीं, आलोक सिंह नोएडा का कमिश्नर बनाया गया हैं। आपकाे बताते जाए कि 15 राज्यों के 71 शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली पहले से लागू है। इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी। हमारी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है।