दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में कहा, हमने JNU से हमले से जुड़े CCTV फुटेज मांगे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 जनवरी 2020, 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज हाईकोर्ट में बताया कि जेएनयू में हुए हमले 5 जनवरी की हिंसा के जुड़े सीसीटीवी फुटेज विश्वविद्यालय मांगे थे, लेकिन यूनिवर्सिटी से कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने यह भी बताया कि उसने व्हाट्सएप से दो ग्रुपों की डिटेल भी मांगी है। हाई कोर्ट ने ऐपल, व्हाट्सएप, गूगल को नोटिस भी जारी कर दिया है। याचिका में मांग की गई है कि सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सएप बातचीत और विश्वविद्यालय परिसर में 5 जनवरी से संबंधित अन्य सबूतों को संरक्षित रखा जाए।
आपको बताते जाए कि दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के दौरान हाथ में डंडा लेकर नजर आने वाली नकाबपोश लड़की की पहचान कर ली है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा बताया है, वह डीयू में सेकेंड इयर की स्टूडेंट है, अब पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिल्ली पुलिस की टीम आज JNU के तीन छात्रों से पूछताछ करेगी। JNU में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। क्राइम ब्रांच की अगुवाई में एसआईटी की टीम का गठन किया गया है, जिसने तीन छात्रों को नोटिस भेजा था।