UP : पैंगोलिन का शिकार करने पर 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 जनवरी 2020, 4:29 PM (IST)

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किशुनपुर थाने में संरक्षित वन्यजीव पैंगोलिन का शिकार करने पर शनिवार को चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फतेहपुर के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) पी.एन. राय ने बताया कि शुक्रवार से सोशल मीडिया में दो वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे थे। एक वीडियो में संरक्षित वन्यजीव की अनुसूची-एक में शामिल पैंगोलिन (चींटीखोर) को एक युवक साइकिल के कैरियर में बांधता हुआ दिखाई देता है, जबकि दूसरे में कुछ लोग उसे धारदार हथियार से काटते हुए दिख रहे हैं।"

राय ने बताया कि इन वीडियोज की जांच की गई तो ये किशुनपुर थाना क्षेत्र के पौली गढ़वा गांव के गोंदौरा के जंगल का होना पाया गया। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान पौली गढ़वा गांव निवासी हरिश्चंद्र, खिलाड़ी, कमलेश और लखन के रूप में हुई।"

उन्होंने बताया कि वन रक्षक अनूप कुमार शुक्ला की तहरीर पर किशुनपुर थाने में चारों युवकों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा-9, 39, 49ए और 51 के अंतर्गत शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन धाराओं में अधिकतम सात साल तक की सजा हो सकती है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे