धोनी के लंबे आराम पर गावसकर ने उठाए सवाल, विश्व कप के बाद से नहीं खेले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 जनवरी 2020, 1:39 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम से ली गई लंबी छुट्टी पर सवाल उठाए हैं। धोनी ने आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। यहां 26वें लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल लेक्चर में गावसकर ने कहा कि वे धोनी की फिटनेस के बारे में कुछ नहीं कह सकते। गावसकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं फिटनेस के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन मुझे लगता है कि सवाल धोनी को खुद से करना चाहिए।

उन्होंने कहा, 10 जुलाई के बाद से उन्होंने अपने आपको चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। यह अहम बात है। क्या कोई इतने लंबे समय तक अपने आपको भारत के लिए खेलने से दूर रखता है? यह सवाल है और इसी में जवाब छुपा है। धोनी विश्व कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

उनकी जगह ऋषभ पंत को टी20 विश्व कप में भारत के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में रखा जा रहा है। संजू सैमसन भी लगातार टीम का हिस्सा हैं। वे पुणे में शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में खेले थे। गावसकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट पर भी बात की और कहा कि रणजी ट्रॉफी में अनकैप्ड खिलाडिय़ों का भत्ता बढऩा चाहिए ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतर को कम किया जा सके।

लिटिल मास्टर ने कहा कि आईपीएल रणजी ट्रॉफी पर भारी है। जब तक मैच फीस में बढ़ावा नहीं किया जाएगा रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट के एक अनाथ बच्चे की तरह समझा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गावसकर ने कहा कि बीसीसीआई की आय का वो हिस्सा जो घरेलू खिलाडिय़ों के हिस्से में जाता है वो काफी दिनों से बढ़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में खिलाडिय़ों का वेतन पिछले कुछ वर्षो से बढ़ा नहीं है और मुझे उम्मीद है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से चीजें बदलेंगी, वे इस ओर ध्यान देंगे।

अगर आप 14 दिन आईपीएल खेलने वाले खिलाडिय़ों, जो लगातार प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, और जो 80 दिन रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, उनके वेतन को देखेंगे तो काफी अंतर पाएंगे, यह काफी बड़ा है। उम्मीद है कि इसमें अंतर होगा।

गावसकर ने हालांकि आईसीसी के चार दिन के टेस्ट मैच लाने के विचार पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, मैं जो सोचता हूं वो मायने नहीं रखता। मौजूदा खिलाड़ी क्या सोचते हैं वो मायने रखता है क्योंकि उन्हें ही मैच खेलने हैं। उनसे चर्चा की जानी चाहिए। वे मैदान की स्थिति से काफी अच्छे से वाकिफ हैं।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य