फिल्म छपाक देखकर तेजाब पीड़ित महिलाओं का दर्द आया सामने, घटना को बताया दर्दनाक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जनवरी 2020, 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग शनिवार को पंजाब में तेजाब पीड़ित महिलाओं का दीपिका पादुकाेण की फिल्म छपाक देखकर दर्द उभर आया उन्होंने इस दौरान इसे एक दर्दनाक हादसा बताया। जानकारी के अनुसार शनिवार को ढिल्लों प्लाज़ा ज़ीरकपुर के सहयोग से आईनॉक्स प्लाजा, ज़ीरकपुर में तेज़ाब हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए ‘छपाक’ फि़ल्म की विशेष स्क्रीनिंग करवाने का नवीन प्रयास किया गया। इस स्क्रीनिंग के अवसर पर पंजाब की 15 तेज़ाब पीड़ित महिलाएं शामिल हुई।


इस अवसर पर मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि वह तेज़ाब पीड़ित महिलाओं द्वारा जटिल कठिनाईयों का सामना करते हुए उनके दिखाई बहादुरी और हौंसले को सलाम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार महिलाओं के लिए सुरक्षित सावर्जनिक स्थान यकीनी बनाने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जांच ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक तेज़ाब हमलों से सम्बन्धित 40 केस दर्ज हैं। इनमें से 11 मामलों में सज़ा सुनाई गई है। उन्होंने और बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तेज़ाब हमले के कारण अपाहिज हो जाने वाले व्यक्तियों को 750 रुपए पेंशन दी जाती है। तेज़ाब हमले की पीड़ित महिलाओं को वित्तीय मदद देने की योजना के अंतर्गत 8 हज़ार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जाती है।


चौधरी ने आगे बताया कि गृह विभाग की मौजूदा नीति के मुताबिक प्रति पीड़ित को 3 लाख रुपए देने की व्यवस्था है और अब तक गृह विभाग द्वारा 40 पीड़ितों को 83 लाख रुपए मुआवज़े के तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेज़ाब रखने और इसकी बिक्री को नियमित करने के लिए पंजाब पोज़ेशन और सेल रूल, 2014 नोटिफाई किया गया है।


इस अवसर पर मौजूद अन्य आदरणियों में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरेक्टर गुरप्रीत कौर सपरा, जिला योजना कमेटी बरनाला के चेयरमैन और आईनॉक्स प्लाजा के मालिक करनइन्दर सिंह ढिल्लों, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, पंजाब विभु राज, अतिरिक्त डायरेक्टर लिली चौधरी और डिप्टी डायरेक्टर हरपाल सिंह शामिल थे।