CWC Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बोली- सीएए का उद्देश्य लोगों को धर्म के आधार पर बांटना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जनवरी 2020, 7:42 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शनों और गिरती हुई अर्थव्यवस्था की स्थिति (Declining economy) को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि जेएनयू (JNU) और अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं के लिए उच्च स्तरीय आयोग (High level commission) के गठन किया जाना चाहिए।

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, 'नए साल की शुरुआत संघर्षों, अधिनायकवाद, आर्थिक समस्याओं, अपराध से हुई है। उन्होंने कहा, 'सीएए भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी है, इसका उद्देश्य भारतीयों को धार्मिक आधार पर बांटना है।'


सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) और कुछ अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं की जांच के लिए विशेषाधिकार आयोग का गठन किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे