हमें दान की आदत डालनी चाहिए : पूजा हेगड़े

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जनवरी 2020, 4:30 PM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बारे में अपने विचार सामने रखे हैं। अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने इस आपदा की तस्वीरें देखी तो उन्हें काफी दुख पहुंचा। साथ ही यह भी कहा कि सभी को इस आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खुद आगे आना चाहिए। पूजा ने कहा, "मेरा मानना है कि हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत है। आस्ट्रेलिया में जो भी कुछ हो रहा है, वह विनाशकारी है। वहां से आ रही तस्वीरों को जब मैंने देखा, उसने मुझे सच में बहुत निराश किया। दान के रूप में जो भी होना चाहिए, वह अवश्य करें।"

पालतु पशुओं के ब्रांड ड्रल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आने के दौरान मीडिया से मुखातिब होने पर उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि दान-पुण्य की शुरुआत अपने घर से होती है, इसलिए हमें अपने देश के जानवरों का ध्यान रखने की जरूरत है। बहुत सारे जानवर लुप्त हो रहे हैं, और हमें उनकी मदद करने के लिए और जितना संभव हो उतना हमें प्रयास करना चाहिए। हम अक्सर सोचते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है और हम पर्याप्त कमाई करने के बाद दान करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हर कोई 20 या 50 रुपये का दान करना शुरू कर देता है, तो यह काफी हद तक इस कार्य में मदद करेगा।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे