सचिन तेंदुलकर ने द्रविड़ के जन्मदिन पर कहा-आप गेंदबाजों के लिए सिरदर्द थे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जनवरी 2020, 3:34 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने पूर्व कप्तान और मैदान के अंदर तथा मैदा के बाहर अपने लम्बे समय के साथी साथी राहुल द्रविड़ को उनके 47वें जन्मदिन पर बधाई दी है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "जन्म दिन मुबारक हो जैमी। आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाता था। यह जन्मदिन अच्छा रहे दोस्त।"

तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 6,920 रन बनाए और 20 शतकीय साझेदारियां की हैं।

द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए दीवार के नाम से जाना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच, 334 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकार्ड है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

16 साल के करियर में दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 31, 258 गेंदें खेली हैं। द्रविड़ ने टेस्ट मैचों मे सचिन की तुलना में 3,000 ज्यादा गेंदें खेली हैं।

द्रविड़ ने टेस्ट मैचो मे कुल 13,288 रन बनाए। इसमे 36 शतक शामिल है। 334 वनडे मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं। इनके नाम 12 शतक हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...